Oneplus की चमक फिकी करने आ गया 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन
Oneplus की चमक फिकी करने आ गया 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन। दोस्तों अगर आप भी सैमसंग का न्यू 5G स्मार्टफोन लाने की सोच रहे हो तो इसका नाम सैमसंग गैलेक्सी M56 5G बताया जा रहा है। अब ये phone को खासतौर पर स्टूडेंट्स और कम आय वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।
Samsung Galaxy M56 5G डिस्प्ले और प्रोसेसर
सैमसंग Galaxy M56 5G स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच का punch-hole display भी दिया जाएगा। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा।इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई 70kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 110x Bike
Samsung Galaxy M56 5G बैटरी
सैमसंग Galaxy M56 5G स्मार्टफोन के बैटरी की अगर बात करे तो आपको ये phone में 6000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। जिसे 67W फास्ट चार्जर से मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज किया जायेगा।
Samsung Galaxy M56 5G कैमरा सेटअप
सैमसंग Galaxy M56 5G स्मार्टफोन के कैमरा कॉलिटी की अगर बात करे तो आपको ये phone में 108MP का main camera दिया जाएगा। जिसमें आपको 12MP का ultra-wide sensor और 5MP का depth sensor भी दिया जाएगा।
स्टाइलिश लुक में लॉन्च हुई 26kmpl माइलेज वाली Tata Altroz की बेहतरीन कार
Samsung Galaxy M56 5G रैम और स्टोरेज
सैमसंग Galaxy M56 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको ये phone में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दिया जायेगा।
Samsung Galaxy M56 5G कीमत
सैमसंग Galaxy M56 5G स्मार्टफोन के कीमत की अगर बात करे तो आपको ये phone की कीमत मार्केट में करीबन 23,999 से ₹24,999 हजार के बीच बताई जा रही।