i phone का धंधा बंद करने आ गया है Samsung Galaxy S23 FE अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रहा है बहुत सस्ता

i phone का धंधा बंद करने आ गया है Samsung Galaxy S23 FE अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रहा है बहुत सस्ता

i phone का धंधा बंद करने आ गया है Samsung Galaxy S23 FE अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रहा है बहुत सस्ता यह आइकॉनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 6.4 इंच का डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। साथ ही यह फोन 4nm पर आधारित ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है। इसमें रिसाइकल्ड मैटेरियल्स और पैकेजिंग उपलब्ध कराई गई है। इस फोन में प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP हाई-रेजोल्यूशन लेंस मौजूद है। अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।

इसे भी जाने :-मात्र 7 लाख में लॉन्च हुई दमदार इंजन वाली Kia Carens 7-सीटर कार

Samsung Galaxy S23 FE फ़ोन कैमरा डिटेल्स

Samsung Galaxy S23 FE में 50MP+12MP+8MP का कैमरा मिलता है, तो वहीं 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. टेलीफोटो लेंस S23 की तुलना में थोड़ा कमजोर नजर आता है. मतलब 10X के बजाय 3X जूम मिलता है. कैमरे का एक्सपोजर शानदार है और रोशनी के समय शानदार फोटो क्लिक करता है. 3X जूम होने के बावजूद फोटो काफी क्लियर आती हैं. फोन से शानदार फोटो क्लिक होती हैं और कैप्चर के वक्त ब्लर होने से फोटो को बचाता है. फोन में नाइट मोड भी सरहानीय काम करता है. घर के अंदर या थोड़े अंधेरे में फोटो थोड़ा धुंधली हो जाती हैं.

i phone का धंधा बंद करने आ गया है Samsung Galaxy S23 FE अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रहा है बहुत सस्ता

यह भी जाने :-मार्केट में 360 डिग्री फुल डेमेज प्रूफ फ़ोन लेकर आ गया है Oppo शानदार फीचर्स के साथ

Samsung Galaxy S23 FE फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में रैम प्लस फीचर दिया गया है जिसके साथ फोन की रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। ऐप्स को स्विच करना बेहद स्मूद है।

Samsung Galaxy S23 FE फ़ोन बैंक डिस्कोउन्ड डिटेल्स

ध्यान रहे कि अमेजन पर प्रोडक्ट्स के प्राइस बदलते रहते हैं. इसलिए इन ऑफर्स को एक बार चेक जरूर करें. अमेजन पर ग्राहक चुनिंद क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,500 रुपये की छूट का फायदा अलग से उठा सकते हैं. आप इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं.

यह भी जाने :-मार्केट में 360 डिग्री फुल डेमेज प्रूफ फ़ोन लेकर आ गया है Oppo शानदार फीचर्स के साथ

Related Articles