सत्यम हॉस्पिटल की फ्री जांच शिविर कल, विशेषज्ञ डाक्टर्स देंगे निशुल्क परामर्श, जांच और दवाईयों पर भी मिलेगी छूट

सारागांव 1 मार्च 2025 | सत्यम हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में अपनी अलग-अलग पहचान बना रहा है। आज के दौर में जब अस्पताल को अविश्वसनीयता की नजरों से देखा जा रहा है, उसी दौर में सारागांंव विधानसभा रोड पर स्थित सत्यम हॉस्पिटल उम्मीदों की रोशनी बन रहा है। जहां पैसों से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य को अहमियत दी जाती है।
फ्री डाक्टरी परामर्श के साथ जांच और दवाईयों में भी छूट
सत्यम हॉस्पिटल ,विधानसभा रोड ,सारागांव में 2 मार्च को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस जांच शिविर में ओपीडी जांच को पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है, जबकि अन्य प्रकार के जाँच पर 20 प्रतिशत और दवाइयों पर 10 प्रतिशत तक की छूट अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि ग्रामीण अंचल में इस हॉस्पिटल में आपातकालीन चिकित्सा विभाग ट्रामा एवं क्रिटिकल केयर की सुविधा प्रदान किया जा रहा है। इस हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज की भी व्यवस्था है |
ये विशेषज्ञ डाक्टर शिविर में रहेंगे मौजूद
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नि:शुल्क जांच शिविर में मेडिसिन विभाग के एम डी डॉ. लक्ष्मीकान्त साहू, आईसीयु विभाग के डॉ सिद्दार्थ अग्रवाल,शिशु रोग विभाग के स्पेशलिस्ट डॉ आकाश दानोडिया,स्त्री व प्रसूति विभाग से डॉ नेहा जायसवाल एवं स्तन कैंसर रोग के स्पेस्लिस्ट डॉ एन पुरोहित अपने नि:शुल्क सेवाएँ उक्त शिविर में प्रदान करेंगे |