सौरभ गांगुली का एक्सीडेंट: कार्यक्रम में जाने के दौरान कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, कार के सामने अचानक ट्रक आने के बाद…

Saurabh ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वो एक कार्यक्रम के सिलसिले में बर्दमान जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक बर्दमान यूनिवर्सिटी में उनका एक कार्यक्रम था।

इसी दौरान दुर्गापुर एक्सप्रेस वे के दंतानपुर इलाके में उनकी कार एक दूसरे से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान सौरव गांगुली का काफिला सामान्य गति से आगे बढ़ रहा था।

इसी दौरान एक बड़ी सी ट्रक काफिले के सामने आ गई। ड्राइवर ने बचने के लिए कार को ब्रेक लगाया, इसी दौरान पीछे से आ रही काफिले की दूसरी गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई।

इस घटना में गांगुली की कार को पीछे से टक्कर भी लगी, हालांकि खुशकिस्मती की बात रही कि सौरव गांगुली को चोट नहीं आई। कार में सवार अन्य लोग भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद करीब 10 मिनट तक सड़क पर ही सौरव गांगुली रुक रहे। स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद सौरव गांगुली को आगे के लिए रवाना किया गया।

Related Articles