रायपुर 19 जुलाई 2024। गुरु पूर्णिमा पर इस बार स्कूलों में खास आयोजन होगा। स्कूलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। डीपीआई, समग्र शिक्षा के एमडी, SCERT डायरेक्टर, कलेक्टर, जेडी और डीईओ को जारी आदेश में शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट की बैठक में स्कूलों में गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरू पूर्णिमा उत्सव के आयोजन का निर्णय किया गया है।
इसे लेकर 22 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के मौके पर स्कूलों में मां सरस्वती वंदना, गुरु वंदना होगी। उसके पश्चात प्रार्थना और गुरु शिष्य परंपरा के बारे में बच्चों को बताया जायेगा। इस मौके पर शिक्षकों और स्कूली बच्चों का सम्मान भी किया जायेगा।