हेडलाइन

स्कूल इंस्पेक्शन आदेश: शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को जारी किया निर्देश, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान सहित इन 9 बिंदूओं पर होगा निरीक्षण

रायपुर 2 जुलाई 2024। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब स्कूलों में ताबड़तोड़ इंस्पेक्शन शुरू होगा। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने सभी कलेक्टरों को निरीक्षण के बिंदुओं सहित निर्देश जारी किया है। निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि स्कूल में उच्च गुणवत्ता युक्त व परिणाम मूलक बच्चों को शिक्षा दी जा रही है या नहीं, इसका इंस्पेक्शन किया जाये।

जिलों में नोडल अफसर होगा नियुक्त

शिक्षा सचिव ने जिलों के कलेक्टरों व अधिकारियों को स्कूलों का सघन निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति को परखने का निर्देश दिया है। शिक्षा सचिव ने स्कूलों में निरीक्षण को लेकर जिला स्तर पर निरीक्षण कैलेंडर तैयार करने, जिला स्तर पर एक नोडल अफसर नियुक्त करने, जिला शिक्षा अधिकारी, जिलासमन्यकों बीईओ, संकुल समन्वयकों से नियमित रूप से शालाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कलेक्टरों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शिक्षा सचिव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अलावे अन्य विभाग के अधिकारियों को भी स्कूल इंस्पेक्शन की जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया है।

स्कूल निरीक्षण के 9 बिंदू तय

शिक्षा सचिव ने स्कूलों में निरीक्षण के 9 बिंदु तय किये हैं। जिसमें स्कूलों के रखऱखाव, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, स्कूली बच्चों की उपस्थिति, शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरूप पढ़ाई, शाला विकास समिति की बैठक, छात्रों का शैक्षणिक ज्ञान, लाइब्रेरी और लैबोरेट्री की स्थिति, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत मध्याह्न भोजन और बैगलेस डे का आयोग

 

Back to top button