स्कूल न्यूज: बारिश में स्कूल पहुंचने के रास्ते हो गये हैं खतरनाक, शिक्षा विभाग ने जोखिम वाले स्कूलों की मांगी तुरंत रिपोर्ट

रायपुर 24 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण बारिश हो रही है। आलम ये है कि कहीं सड़कें उखड़ गयी है, तो कहीं पुल-पुलिया टूट गये हैं। कहीं रास्ते बंद हो गये हैं, कहीं स्कूलों में पानी भर गया है। इन सब के बीच सबसे ज्यादा मुश्किलें शिक्षकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों की भी सामने आ रही है। लिहाजा बलौदाबाजा डीईओ ने कभी बीईओ, संकुल प्रचार्यों को निर्देश दिया है कि वो बरसात के मौसम में स्कूल पहुंच विहीन होने के कारण छात्र छात्रों को नदी, नाले, पुल, पुलिया आदि से होकर स्कूल पहुंच वाले शाला का चिन्हांकन तुरंत जानकारी उपलब्ध करायें।

Telegram Group Follow Now

दरअसल बारिश के मौसम में नदी, नाले, पुल पुलिया से होकर स्कूल पहुंचना जोखिमों से भरा होता है। लिहाजा सीएसी स्तर पर स्कूलों के चिन्हांकन का आदेश दिया गया है। जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को स्कूलों में आने का खतरा हो सकता है, ऐसे स्कूलों की जानकारी डीईओ, नोडल अधिकारी और सहायक संचालक को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

बड़ी खबर : आलिया भट्ट ने बदला अपना नाम...कपिल शर्मा के शो पर किया अनाउंस
NW News