हेडलाइन

CG- POLICE Transfer: SI, ASI सहित इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, देखिये लिस्ट, किसे कहां भेजा गया

धमतरी 12 जून 2024। लोकसभा चुनाव के आचार संहिता हटने के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला सूची जारी किया गया है। इसमें एक SI,6सहायक उपनिरीक्षक, 11 प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक शामिल है। दुगली थाना प्रभारी ललित बघेल को रुद्री का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सहायक उप निरीक्षकों में राकेश मिश्रा थाना सिहावा, चंद्रशेखर गेडाम DRGप्रभारी नगरी से नगरी, नरेंद्र साहू सिहावा से धमतरी, तानसिंह नगरी से धमतरी,सालिक राम यादव सिहावा से पुलिस लाइन और संजीव मलिक पुलिस लाइन से नगरी पदस्थ किया गया है, देखें पूरी सूची…

Back to top button