September bank holiday : सितंबर में छुट्टियों की भरमार… कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

रायपुर 1 सितंबर 2024  सितंबर के महीने में भी कई पर्व-त्योहार पड़ने वाले हैं. इस माह छुट्टियों की भरमार है. यदि आप सितंबर में पैसे निकालने, लोन लेने या किसी और काम से बैंक जाने का प्लान बनाए हुए हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि किस-किस दिन इस माह में बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई हर महीने के शुरू में जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के शुरू होने से पहले बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी करता है. सभी राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व-त्योहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती हैं. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर 2024 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं. 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के कारण कई जगहों पर बैंकों में अवकाश रहेगा. 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर जम्मू और श्रीनगर स्थित बैकों में छुट्टियां रहेंगी. हम आपको बता रहे हैं कि RBI Holiday Calendar के हिसाब से सितंबर के महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

यहां देखें सितंबर की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 सितंबर (रविवार): रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर (बुधवार): श्रीमंता शंकरदेव की तिरुभव तिथि। इस दिन असम में बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी। इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
8 सितंबर (रविवार): रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
14 सितंबर (दूसरा शनिवार): महीना का दूसरा शनिवार होने से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
15 सितंबर (रविवार): रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
16 सितंबर (सोमवार): ईद-ए-मिलाद। इस अवसर पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
17 सितंबर (मंगलवार): मिलाद-उन-नबी। इस मौके पर सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल। इस मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद वाला शुक्रवार। इस मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस। इस मौके पर केरल में बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर (रविवार): रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन। इस मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर (चौथा शनिवार): महीने का चौथा शनिवार। देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर (रविवार): पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

CG : एयरस्ट्रीप के रनवे में खराबी पर भड़के वित्त मंत्री चौधरी, स्टेट प्लेन की लैडिंग में आई दिक्कत, कलेक्टर ने बालको और विद्युत कंपनी को जारी किया नोटिस
NW News