CG- संकुल समन्वयक की मौत मामले में DEO पर गंभीर आरोप, संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ ने 5 करोड़ मुआवजा व नौकरी की मांग की
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 5 नवम्बर 2024। राज्योत्सव की तैयारी के दौरान शिक्षक की हुई मौत मामले में DEO पर गंभीर आरोप लगा है। संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी एल. पी. पटेल की जिद ने एक संकुल समन्वयक की जान लीं। छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक/शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ के भारी विरोध के बावजूद भी जिला के राज्योत्सव कार्यक्रम मे संकुल शैक्षिक समन्वयक भगत पटेल , स्कूल धोटला छोटे, संकुल केंद्र भेड़वन विकासखंड सारंगढ़ की ड्यूटी लगायी गयी थी।
भगत राम पटेल समन्वयक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी थे। ड्यूटी के दौरान संकुल समन्वयक से मजदूर की तरह काम कराया जा रहा था! राज्योत्सव फ्लेक्सी लगाने के दौरान करेंट की चपेट मे आने से संकुल समन्वयक की दर्दनाक मौत हो गयी!! मौत की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की है।
संकुल समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय ने इस घटना को लेकर काफी आक्रोश व्यक्त किया गया है एवं गैर शिक्षकीय कार्य का विरोध लगातार समाचार एवं ज्ञापन के माध्यम से उच्च अधिकारियो को दिया था। इसके बावजूद भी गैर शिक्षकीय कार्य के जरिये जिला के शिक्षा अधिकारी द्वारा लापरवाहीपूर्वक ड्यूटी लगाकर संकुल समन्वयक की जान ले लीं। संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय और समस्त समन्वयक साथियों ने शोक व्यक्त की और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने की अपील की।