चार अलग-अलग लुक में Shilpa Shetty का धमाल, वायरल हो रहा फोटो कोलाज

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और एक्ट्रेस Shilpa Shetty एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इंटरनेट में एक्ट्रेस का एक फोटो कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार वो एक या दो नहीं, बल्कि चार शानदार रूपों के साथ लौटी हैं. इस फोटो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दिया है. Shilpa shetty और राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति ED ने की जप्त… मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्यवाही

चार अलग-अलग लुक में Shilpa Shetty का धमाल

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

सामने आए इस फोटो कोलाज में शिल्पा शेट्टी अलग-अलग चार शानदार रूप में दिख रही हैं. एक में दिव्य योगिनी अवतार में, भारतीय साड़ी में झिलमिलाती पारंपरिक लुक में, एक में क्लासी कैजुअल लुक में और एक में ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

ये सभी फोटोज साबित कर रहे हैं कि वो एक मल्टी टैलेंटेड बॉलीवुड की दिवा हैं. शिल्पा शेट्टी के इन फोटोज को देखने के बाद हर कोई ये जानना चाह रहा है कि उनका ये करेक्टर ट्रांसफॉर्मेशन है या किसी फिल्म में उनका कोई लुक है. हालांकि शिल्पा शेट्टी इसके बाद से फिर से सुर्खियों में आ गई है.

Related Articles