कृषिBusiness

Shimla Mirch Kheti: इस तरह के यूनिक तरीके से करे खेती कम लागत में होगी बम्फर पैदावार

इस तरह के यूनिक तरीके से करे खेती कम लागत में होगी बम्फर पैदावार

Shimla Mirch Kheti: इस तरह के यूनिक तरीके से करे खेती कम लागत में होगी बम्फर पैदावार आइये आपको बताते है शिमला मिर्च की खेती करने का नया और यूनिक तरीका आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Shimla Mirch Kheti: इस तरह के यूनिक तरीके से करे खेती कम लागत में होगी बम्फर पैदावार

Read Also: Raider को मुँह तोड़ जवाब देगी Honda की सुपर किलर बाइक,देखे अनलिमिटेड फीचर्स

जाने शिमला मिर्च की खेती करने के नए और यूनिक तरीके

इसी गांव के किसान राजकुमार मेहता ने अपनी 2 एकड़ जमीन पर शिमला मिर्च की खेती की है, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हुई है। आपको बता दें कि राजकुमार मेहता साल भर throughout कई तरह की सब्जियों और फलों की खेती करते रहते हैं।

Shimla Mirch Kheti: इस तरह के यूनिक तरीके से करे खेती कम लागत में होगी बम्फर पैदावार

इस महीने में होगी पैदावार

  • किसान राजू मेहता बताते हैं कि वह 10 सालों से खेती के काम में लगे हुए हैं। वे साल भर throughout नई-नई तकनीकों से खेती करते हैं। शिमला मिर्च की खेती उन्होंने नवंबर महीने में शुरू की थी। उन्होंने इसके बीज ऑनलाइन केरल से मंगवाए थे। इसके बाद पॉलीहाउस में बीजों को तैयार किया गया।
  • आगे उन्होंने बताया कि शिमला मिर्च की खेती में लागत दोगुनी निकलती है। दो एकड़ के पूरे खेत में लगभग 2 लाख रुपये की लागत आई थी, और अब तक करीब 4 लाख रुपये की फसल बेच चुका हूं। अब 20 प्रतिशत और फसल आने की उम्मीद है।
  • बड़े पैमाने पर खेती किए जाने के कारण व्यापारी खुद यहां आकर फसल ले जाते हैं। किसान को अपनी फसल बेचने के लिए किसी भी बाजार जाने की झंझट नहीं होती है। वो आसानी से खेत के काम में लगा रह सकता है। यहां खेतों में उगाई गई शिमला मिर्च मुख्य रूप से ओडिशा और बिहार जाती है।

Back to top button