Singer AP Dhillo : चर्चित सिंगर के घर के बाहर जबरदस्त फायरिंग, सलमान खान संग गाने को लेकर हुई गोलीबारी

Singer AP Dhillo : ‘ब्राउन मुंडे…’, ‘समर हाई…’ फेम सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलियां चली है। मशहूर सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, सिंगर का घर कनाडा के वैनकूवर में है। घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है। घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है, एक वायरल पोस्ट के जरिए इसका दावा किया गया है।

Telegram Group Follow Now

वायरल पोस्ट में किया ये दावा

कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली है- ऐसा दावा किया जा रहा है. फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि- राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। ”विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल मं जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।

माना जाता है कि यह वर्तमान में सक्रिय सबसे खतरनाक आपराधिक समूहों में से एक है. इस गिरोह ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी धमकियां दी हैं. एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की खबरें तब आई हैं जब गायक ने अपना नया ट्रैक ‘ओल्ड मनी’ रिलीज किया है, जिसमें बॉलीवुड सितारे सलमान खान और संजय दत्त हैं. गोल्डी बरार के नेतृत्व वाला गिरोह इस हमले के पीछे हो सकता है. जो 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई हाई-प्रोफाइल अपराधों से जुड़ा हुआ है।

बड़ी खबर : आलिया भट्ट ने बदला अपना नाम...कपिल शर्मा के शो पर किया अनाउंस
NW News