Skype बंद होने जा रहा है, 5 मई 2025 को माइक्रोसॉफ्ट करेगा सर्विस को बंद

नई दिल्ली। 2000 के दशक की शुरुआत में वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म Skype को अब बंद किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि 5 मई 2025 को स्काइप की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस फैसले की जानकारी दी।

Skype बंद होने जा रहा है, माइक्रोसॉफ्ट करेगा सर्विस को बंद

Skype
Skype

माइक्रोसॉफ्ट ने क्यों लिया यह फैसला?

2003 में लॉन्च हुआ Skype, वीडियो और वॉयस कॉलिंग के लिए एक लोकप्रिय विकल्प था। 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 8.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इसके फीचर्स को बेहतर बनाने की कई कोशिशें की थीं। हालांकि, Zoom, WhatsApp, Google Meet और अन्य प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते प्रभाव के कारण स्काइप की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम हो गई।


माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि Skype के कई फीचर्स को पहले ही फेज आउट किया जा चुका है। दिसंबर 2023 में कंपनी ने Skype Numbers के लिए क्रेडिट्स बेचना बंद कर दिया था। अब Skype को पूरी तरह से बंद कर Microsoft Teams को प्रमोट किया जाएगा, जो खासतौर पर एंटरप्राइज़ और बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है।

Skype यूजर्स को क्या करना होगा?

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि स्काइप यूजर्स अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके Microsoft Teams (फ्री) में लॉगिन कर सकेंगे। उनके चैट, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री खुद-ब-खुद माइग्रेट हो जाएंगे, जिससे वे नए प्लेटफॉर्म पर आसानी से स्विच कर सकेंगे।

Skype
Skype

अगर कोई यूजर माइक्रोसॉफ्ट Teams का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है, तो कंपनी उन्हें अपनी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी देगी।

Related Articles