जवान की गयी जान: ड्यूटी के जा रहे जवान की बाइक और पिकअप में टक्कर, मौके पर ही गयी जान

बीजापुर 11 अक्टूबर 2024। सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब जवान ड्यूटी के लिए जा रहा था। जवान का नाम संदीप एक्का है। घटना की सूचना पर तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस ने जवान के परिजनों को सूचना दे दी है।

घटना बीजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दंतेश्वरी ढाबा के करीब की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक संदीप अपनी बाइक से जा रहा था, उसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गयी। घटना के बाद पिकअप सहित चालक फरार हो गया। पुलिस घटना को लेकर मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।

रेंजर सस्पेंड: एक और वनकर्मी पर गिरी गाज, रेंजर को किया गया सस्पेंड, इस मामले में हुई छुट्टी

Related Articles