मनोरंजन

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी का कार्ड आया सामने

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी के कार्ड की बात करें, तो कार्ड को एक मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें सोनाक्षी और जहीर की वेकेशन की रोमांटिक तस्वीर है. इनविटेशन में लिखा था कि हम इसे ऑफिशियल कर रहे हैं. इसके अलावा शादी के कार्ड के मुताबिक 23 जून को मुंबई के बास्टियन रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सोनाक्षी की एक दोस्त के मुताबिक, सोनाक्षी ये सब राज रखना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी किसी से शेयर नहीं किया है

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी का कार्ड आया सामने

इसलिए, ना तो सोनाक्षी और ना ही जहीर ने अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी शेयर किया है. लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए वह पिछले कई महीनों से तैयारी कर रही हैं. सोनाक्षी ने शादी को सिंपल रखने की कोशिश की है. जिसमें सिर्फ निजी लोगों के लिए निमंत्रण होता है और शादी में आने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड भी होता है. सोनाक्षी की शादी का ड्रेस कोड औपचारिक और उत्सवपूर्ण है और लाल रंग वर्जित है

Read more : सुपर-8 में भारत के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा बेंच पर बैठा ये मैच विनर

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी का कार्ड आया सामने

बता दें कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों रजिस्टर्ड शादी करेंगे और इसके बाद 23 जून को रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी. सोनाक्षी की दोस्त ने मीडिया को बताया कि, ‘मुझे 23 जून की शाम को जोड़े के साथ शादी का जश्न मनाने का मौका मिला. लेकिन शादी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. जहां तक ​​मेरी जानकारी है, वे पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं या 23 जून की सुबह शादी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.”

 

 

Back to top button