SP भोजराम पटेल के निर्देश पर ऑपरेशन ‘बाज़’ की बड़ी कामयाबी, ब्राउन शुगर और अफीम के साथ चार तस्कर धराए, 3.63 लाख की जब्ती

मुंगेली 23 मई 2025।नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत मुंगेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जरहागांव थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लाखों रुपये की नशीली सामग्री, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 23 मई 2025 को जरहागांव थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रही दो मोटरसाइकिलों को ग्राम छतौना के पास रोका गया, जिन पर चार युवक सवार थे।

गिरफ्तारी और जब्ती विवरण:

  • आरोपी:

    1. अभिषेक देवांगन (20 वर्ष), बशीर खान वार्ड, मुंगेली

    2. मयंक साहू (19 वर्ष), बशीर खान वार्ड, मुंगेली

    3. राजकुमार देवांगन (24 वर्ष), विनोबानगर, मुंगेली

    4. साहिल ठाकुर (21 वर्ष), शक्ति माई मंदिर चौक, मुंगेली

  • जब्त सामग्री:

    • ब्राउन शुगर: 51.87 ग्राम, कीमत ₹77,805

    • अफीम: 26.42 ग्राम, कीमत ₹26,420

    • मोबाइल फोन: 03 नग, कीमत ₹1,04,000

    • मोटरसाइकिल: 02 नग, कीमत ₹1,40,000

    • कुल जब्ती मूल्य: ₹3,63,225

चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 61/25 धारा 21, 22, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं की तस्करी या बिक्री की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

CG स्कूल ब्रेकिंग: स्कूल का समय बदला, कल से स्कूल नये समय पर होगी संचालित, जानिये कितने बजे से कितने बजे तक चलेगी कक्षाएं

Related Articles