बच्चों के जन्म से ही शुरु कर दें निवेश, बड़ा होते ही बनेगा 1.12 करोड़ रुपये का फंड

हर कोई अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के बारे में सोचता है। ऐसे में आपके लिए ये जरुरी है कि आप आज से ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरु कर दें। क्यों कि बच्चों के बड़े होने पर हायर एजुकेशन या फिर इस प्रकार के खर्चे आसन नहीं होते हैं। बच्चों के सुनहरे भविष्य तभी होगा जब वह फाइनेंशियल तौर पर सेफ रहेंगे।

Telegram Group Follow Now

बच्चों के जन्म से ही शुरु कर दें निवेश, बड़ा होते ही बनेगा 1.12 करोड़ रुपये का फंड

बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग की बात करें तो मार्केट में निवेश के काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे। इनमें एक चाइल्ड म्यूचुअल फंड जिन पर कम लोगों का ध्यान जाता है। ये निवेश का ऐसा ऑप्शन है, जो कि लॉन्ग टर्म में अपने बच्चों के लिए काफी बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।

चाइल्ड केयर फंड्स की क्या है खासियत

म्यूचुअल फंड बच्चों के आने वाले कल को ध्यान मं रखते हुए और अलग-अलग निवेश के हिसाब से स्कीम को जारी करते हैें जिनमें चिल्ड्रेन गिफ्ट फंड, चिल्ड्रेन एसेट्स प्लान और चिल्ड्रेंस करियार प्लान के नाम से काफी सारे म्यूचुअल फंड हाउस के जरिए चलाई जा रही है।

Read more : अनन्या पांडे को सर्च कर रहे थे रियान पराग, यूट्यूब हिस्ट्री लीक के बाद मचा बवाल

वहीं चाइल्ड केयर फंड्स ज्यादातर हाइब्रिड म्यूचुअल फंड होते हैं। वह अच्छे से डाइवर्सिफाइड होते हैं। इनमें फंड के एक भाग को सेफ माने जाने वाले डेट स्कीम बॉन्ड में निवेश किया जाता है। वहीं कॉपर्स एक हिस्सा इक्विटी में भी निवेश करते हैं जो कि डेट बॉन्ड की तुलना में काफी रिटर्न मिलता है।

बड़ा कॉपर्स तैयार करने वाले फंड का उदाहरण

चाइल्ड फंड में एक स्कीम के उदाहरण से समझ सकते हैं कि किस प्रकार से एडल्ट होने पर आपके बच्चे के लिए सहायता हो सकता है। हमने ये एक स्कीम आईसीआई प्रू चाइल्ड केयर फंड का उदाहरण लिया है। जिसमें 22 साल की एसईईपी के आंकड़ें हैं।

बच्चों के जन्म से ही शुरु कर दें निवेश, बड़ा होते ही बनेगा 1.12 करोड़ रुपये का फंड

बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी है बेहतर
बच्चों के लिए आने वाले भविष्य के लिए फाइनेंशियल गोल है तो ये काफी लंबे समय का ही होगा। आमतौर पर इसकी अवधि 10 साल से 20 साल की हो सकती है। लॉन्ग टर्म में मार्केट के रिस्क कवर हो जाते हैं। ऐसे में इक्विटी फंड में एसआईपी के द्वारा निवेश करना काफी समझदारी है। बच्चों के लिए किसी अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है।

NW News