हेडलाइन

आत्मसम्मान और आत्मविश्वास -आधारित जीवन कौशल पर डिजिटल सामग्री और मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का राज्य स्तरीय शुभारंभ

एससीईआरटी, छत्तीसगढ़ और यूनिसेफ रायपुर के सहयोग से आयोजित हो रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

रायपुर, 4 जुलाई 2024: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), छत्तीसगढ़, यूनिसेफ रायपुर के सहयोग से, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास – जीवन कौशल पर डिजिटल सामग्री और मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया गया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम 4 और 5 जुलाई, 2024 को एससीईआरटी, रायपुर में आयोजित किया गया। इसमें तीन जिलों राजनांदगांव, दंतेवाड़ा और जशपुर से 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

इस पहल का उद्देश्य राजनांदगांव, दंतेवाड़ा और जशपुर जिलों के किशोरों को आत्मसम्मान और आत्मविश्वास जीवन कौशल बढ़ाने के लिए अभिनव डिजिटल संसाधन प्रदान करके सशक्त बनाना है। इस डिजिटल कोर्स का शुभारंभ  राजेन्द्र कुमार कटारा (I.A.S) डायरेक्टर SCERT और William Hanlon Jr. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ प्रमुखके द्वारा किया गया l इस दौरान छाया कुंवर यूनिसेफ शिक्षा विशेषज्ञ, दीप्ति यूनिसेफ दिल्ली और सुनील मिश्रा SCERT और अन्य शिक्षक साथी कि मौजूदगी में किया गया l इस दौरान राजेन्द्र कुमार कटारा (I.A.S) द्वारा कहा गया “यह प्रशिक्षण पूरे प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होगी क्योंकि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के आत्मविश्वास और आत्म सम्मान में वृद्धि होगी जो बच्चों को सकारात्मक रूप से सीखने के लिए प्रेरित करेगी l

William Hanlon Jr. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ प्रमुख ने कहा कि इतने शिक्षक आज हमारे साथ है यानी कि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास कि महत्वता को समझते है यकीनन छत्तीसगढ़ में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास कार्यक्रम को सफलता प्राप्त होगी और किशोरों को लाभ होगा l इन डिजिटल सामग्रियों को किशोरों के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है, जिससे उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक जीवन कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में उपरोक्त जिलों के शिक्षकों / प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर बनने के लिए व्यापक प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे अपने संबंधित स्कूलों और समुदायों में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास आधारित जीवन कौशल पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू कर सकेंगे l

Back to top button