STF के जवानों ने किया 1 करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर, अभी भी मुठभेड़ जारी, मिल सकती है और बड़ी सफलता

Naxal Encounter : नक्सल आपरेशंस में आज STF को बड़ी कामयाबी मिली है। DRG, कोबरा बटालियन के साथ निकली STF की टीम ने एक करोड़ रुपए का इनामी व शीर्ष नक्सली नेता नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर कई जगहों से आपरेशंस को लांच किया गया था। जिसमें एटीएस, कोरबा और डीआरजी के 3000 से ज्यादा जवान शामिल थे।
टीम जब आगे बढ़ रही है, तो इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की। इस दौरान STF जवानों को कुछ नक्सलियों की मौजूदगी दिखी, जिसके बाद दोनों तरफ से क्लोज इनकाउंटर हुआ, जिसमें एसटीएफ के कमांडो ने नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नरसिंहाचलम को मार गिराया । मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है।
दरअसल नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी में प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत बड़े स्तर के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है, हालांकि इसकी पूरी जानकारी आपरेशंस से लौटने के बाद ही हो सकेगा।
इधर, आपरेशंस पर लगातार अफसर नजर बनाये हुए हैं। एसटीएफ के कमांडेंट त्रिलोक बंसल, बीजापुर के एसपी, एडिश्नल, दंतेवाड़ा डीईआईजी सहित तमामल अधिकारी लगातार जवानों के साथ संपर्क में हैं और उनका हौसला बढा रहे हैं।