कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy A55 Smartphone में

कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy A55 Smartphone कम्पनी ने देश में अपने दो नए phone को Galaxy A55 और Galaxy A35 को मार्केट में launch किया। ये smartphone को इस हफ्ते की शुरुआत में मार्केट में launch किया जायेगा। दोनों phone में 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा भी दिया  जायेगा।

Samsung Galaxy A55 Smartphone स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A55 Smartphone के धांसू स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको ये smartphone में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ (2340 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले, 2.75GHz Octa Core Exynos 1480 प्रोसेसर, 128GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, एंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.1 OS के साथ आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। जिसके सिवाय आपको 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP Ultra-wide angle camera,5MP मैक्रो कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।

KTM को चुनौती देगी धाकड़ फीचर्स वाली Suzuki Gixxer SF 250 की ब्रांड बाइक

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन कीमत

Samsung Galaxy A55 Smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone में 8GB + 128GB वेरिएंट की रेंज मार्केट में लगभग 30,999 रुपये बताई जा रही।ये smartphone को सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स, सैमसंग की वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से आज ही ले सकते है।कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy A55 Smartphone में

Creta की दुनिया हिलाने आ गयी शक्तिशाली इंजन वाली Mahindra XUV300 की SUV कार

Tecno ने पेश किया अपना नया टैबलेट, 8,000mAh की बैटरी से है लैस, भर-भरकर मिलेंगे AI फीचर्स भी

Related Articles