विधानसभा ब्रेकिंग: प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही जोरदार हंगामा, गर्भगृह में नारेबाजी, कांग्रेसी विधायक हुए निलंबित

रायपुर 28 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज प्रश्नकाल ही हंगामे के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी। प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ, कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान एक मुद्दे की तरफ आकृष्ट कराना चाहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है, प्रश्नकाल के बाद वो अपनी बातें कह सकते हैं।

लेकिन, विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर खड़े होकर हंगामा करने लगे। विपक्ष की ओर दीपक बैज के घर पुलिस की निगरानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि कई बार विधानसभाअध्यक्ष ने प्रश्नकाल के बाद बात रखने की व्यवस्था देने की बात कही, लेकिन विपक्ष तात्कालिक रूप से बात रखने की मांग पर अड़े रहे।


इस बीच कांग्रेस विधायकों ने नारा लगाना शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर नारेबाजी करते रहे। वो किसी एडिश्नल एसपी के बारे में पूछ रहे थे। विपक्ष के विधायक रेकी करना बंद करो, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे।  हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित हो गयी।

जैसे ही सदन दोबारा शुरू हुआ, फिर से हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा कि दंंतेवाड़ा से पुलिस बुलाकर कांग्रेस अध्यक्ष के घर की निगरानी करायी जा रही है। क्या रायपुर में पुलिस की कमी हो गयी। विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार समझाने के बाद भी कांग्रेसी विधायक नही माने।

सभी विधायक हंगामा करते हुए गर्भगृह में पहुंच गये, जिसके विधानसभा की प्रक्रिया के मुताबिक सभी को निलंबित कर दिया गया। हालांकि कुछ देर बाद ही सभी का निलंबन रद्द कर दिया गया। हालांकि कांग्रेस विधायक सदन में नहीं लौटे।

Related Articles