सुपर स्टार रजनीकांत अस्पताल में भर्ती….चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट….

 

मुंबई 1 अक्टूबर 2024।फिल्म ‘वेट्टैयन’ को लेकर सुर्खियों में बने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की सोमवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 73 साल के रजनीकांत को अचानक तेज पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उनके परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जानकारी दी कि एक्टर की हालत स्थिर है. साउथ के दिग्गज स्टार के सेहत खराब होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हैं.

 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रजनीकांत को मंगलवार को एक वैकल्पिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. उनकी जांच इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश की टीम कर रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत स्थिर है.

 

एक दशक पहले सुपरस्टार ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था और हाल ही में, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीति से संन्यास ले लिया था.

CG- लापरवाह अधिकारियों को सीधे वीआरएस दिया जाएगा, उप मुख्यमंत्री ने लापरवाह अफसरों को चेताया, सड़क निर्माण को लेकर दिये ये निर्देश

Related Articles

NW News