सूरजपुर कांड: पत्रकार के परिवार में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर 22 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर 11 जनवरी 2024। पत्रकार के परिवार में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घटना में शामिल 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शुक्रवार को पत्रकार के माता, पिता और भाई की हत्या कर दी गयी थी। आरोप है कि पूरा विवाद जमीन मामले से जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 22 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल बीते शुक्रवार को केरता गांव के डुबका पारा के रहने वाले माधे टप्पो और उसकी पत्नी बसन्ती अपने बेटे नरेश के साथ जब खेत की जुताई कर रहे थे, उसी दौरान 2 दर्जन के करीब लोगों ने तीनो के ऊपर टांगी और लाठी के साथ हमला बोल दिया।

घटना में बसन्ती और नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माधे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सूरजपुर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए कई टीम बनाकर रवाना की थी। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 22 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक घटना में अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Related Articles