सस्पेंड: पैसे के लेनदेन व आचार संहिता उल्लंघन, सचिव ने महिला कर्मचारी को किया सस्पेंड

राजनांदगांव 31 मई 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा शर्मा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Telegram Group Follow Now

प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा शर्मा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेछाचारिता बरतते हुए जय अम्बे बेल्डिंग वक्से के संचालक प्रमोद साहू से हुई वार्तालाप के ऑडियो रिकार्डिंग में राशि लेने एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी चेक जारी करने का ऑडियो रिकार्ड तथा सचिवी दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।

पंड़ित प्रदीप मिश्रा अब धमतरी में सुनायेंगे शिव महापुराण कथा, भक्तों के लिए ये रूट हुए तय, जानिये पार्किंग की एडवाइजरी
NW News