Symptoms of cough and TB : लंबे समय से खांसी नहीं जा रही? हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का संकेत, जानिए कब सतर्क होना जरूरी

Symptoms of cough and TB : अगर आपको खांसी हुए एक या दो हफ्ते से ज्यादा हो गया है और अब तक आराम नहीं मिला है, तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। बहुत से लोग इसे बदलते मौसम, एलर्जी या सामान्य सर्दी-जुकाम का असर मान लेते हैं, लेकिन चिरकालिक खांसी (Persistent Cough) कई बार किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा करती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी खांसी को हल्के में लेने के बजाय समय पर जांच और इलाज करवाना जरूरी होता है, क्योंकि यह फेफड़ों, गले या इम्यून सिस्टम से जुड़ी किसी गड़बड़ी का संकेत हो सकती है।

Symptoms of cough and TB : लंबे समय से खांसी नहीं जा रही?

Symptoms of cough and TB
Symptoms of cough and TB

जानिए लंबे समय तक चलने वाली खांसी की प्रमुख वजहें:

एलर्जिक ब्रोंकाइटिस या अस्थमा
अगर आपको धूल, धुआं, परागकण या पालतू जानवरों से एलर्जी है, तो यह लगातार खांसी का कारण बन सकती है। अस्थमा के मरीजों में रात के समय खांसी और ज्यादा बढ़ जाती है।

पोस्ट नसल ड्रिप 
नाक के पीछे जमा बलगम गले में टपकता रहता है, जिससे गले में खराश और लगातार खांसी हो सकती है।

गैस्ट्रोएसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज
जब पेट का एसिड गले तक पहुंचता है, तो इससे लगातार सूखी खांसी हो सकती है।

क्रोनिक ब्रोंकाइटिस या फेफड़ों की बीमारी
धूम्रपान करने वालों या प्रदूषण में रहने वालों में यह स्थिति आम हो सकती है। यह गंभीर और लम्बी खांसी का कारण बनती है।

टीबी या फेफड़ों का संक्रमण
यदि खांसी के साथ बुखार, वजन घटना और बलगम में खून आ रहा है, तो यह टीबी या किसी अन्य फेफड़ों की गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।

Health Tips : रात में दिखने वाले संकेतों से पहचानें फैटी लिवर की समस्या, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

कब डॉक्टर से संपर्क करें?

  • खांसी दो हफ्ते से ज्यादा हो गई हो

  • खांसी के साथ बुखार, सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ हो

  • बलगम में खून आ रहा हो

  • वजन तेजी से घट रहा हो

Related Articles