T20 World Cup 2024 : आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी भारतीय टीम भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी टेंशन भारतीय टीम जब 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो इससे पहले ये तय करना होगा कि भारत की सलामी जोड़ी क्या होगी।
अब टीम इंडिया का मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है , इसके लिए तैयारीया शुरू गयी है। भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ एक वार्मअप मैच खेलने का भी मौका मिलेगा, ताकि तैयारियों को परखा जा सके। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है ,उन्हें 5 जून से पहले कुछ बड़े फैसले लेने होंगे।
यह भी पढ़े : 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ launch हुआ Vivo V31 Pro 5G smartphone , मिलेगी तगड़ी कैमरा क्वालिटी
T20 World Cup 2024 : आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ
भारतीय क्रिकेट टीम जब 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ इस साल के विश्व कप का पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी, उससे पहले रोहित शर्मा को यह तय करना होगा कि भारत की सलामी जोड़ी क्या होगी। वैसे तो 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में दो ही ओपनर चुने जा चुके हैं।
कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल। मोटे तौर पर तो ओपनिंग जोड़ी यही होनी चाहिए, लेकिन पिछले कुछ वक्त से खबरें से पता चल रहा है की विराट कोहली भी पारी का आगाज कर सकते हैं।
पारी की शुरुआत विराट कोहली और रोहित शर्मा कर सकते हैं
विराट कोहली आईपीएल में पिछले कई साल से वे ओपनर हैं। वह टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर खेलते हैं, लेकिन इस साल भी वे आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे थे और खूब रन बनाए। विराट कोहली इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वैसे तो उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना होती आई है।
इस बार के आईपीएल में विराट कोहली ने जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी की है, उससे अपने आलोचकों के मुंह पर ताला भी लगा दिया। बहुत संभावना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे ,इससे होगा ये कि फिर यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनेगी और सूर्यकुमार यादव तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेगे ।
कोहली और जायसवाल की जोड़ी करेगी ओपनिंग
विराट कोहली के साथ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए, इससे एक ओर भारत को तेज शुरुआत मिलेगी ,साथ ही स्थिति के हिसाब से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकेंगे । हालांकि इस बात की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
विराट कोहली ने ओपनिंग की तो जायसवाल का पत्ता साफ होने वाला है। वहीं अगर जायसवाल और रोहित ने ओपनिंग की तो कोहली नंबर तीन और सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को दुरुस्त करनी होगी तैयारी
टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऐसी टीम से , जो कमजोर मानी जाती है, यानी उसे हराना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। इस मैच में कुछ प्रयोग हो सकते हैं, लेकिन दूसरा मैच काफी कड़ाकेदार होने वाला है। जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने सामने आएगी। इस मैच में जरा सी भूल भारी पड़ सकती है।
भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास भी खास मौका होगा कि वे पहले ही मैच में विनिंग कॉबिनेशन खोज सके , ताकि दूसरे मुकाबले में किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। बीएस देखना होगा कि भारतीय थिंक टैंक फाइनली क्या तय होगा ।
यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में भीषण गरमी से त्राहिमाम, रायगढ़ सबसे गर्म, आज भी लू का जारी हुआ आरेंज अलर्ट