Uncategorized @hiबिग ब्रेकिंग

CG। 2 छात्राओं की मौत: खेत में खेलने गई 8 साल की 2 बच्ची गड्ढे में गिरी….. डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत…..गाँव में पसरा मातम

पेंड्रा 23 अक्टूबर 2021- पेंड्रा से 2 मासूम बच्चियों की गड्ढे में डूबने से मौत की दुःखद खबर सामने आ रही है। दोनों बच्चियों की उम्र 8 साल बताई जा रही है, जो कि तीसरी क्लास में अध्यनरत थी। पूरा घटनाक्रम पेंड्रा थाना के ग्राम नगवाही की बताई जा रही है। यहां रहने वाले पूरन सिंग उदय की 8 साल की बेटी मेघा रानी और कुशाल सिंग पोर्ते की बेटी रीना पोर्ते एक साथ प्राथमिक शाला नगवाही में कक्षा 3 में पढ़ते थे। रोज की तरह आज सुबह 11 बजे स्कूल से लौटने के बाद दोनों बच्ची घर से खाना खाने के बाद खेलने निकल गए थे। मेघा और रीना गाँव के खेत की तरफ खेलने जा रही थी, तभी खेत के मेढ़ के दूसरे तरफ पानी से भरे गड्ढे में दोनों बच्ची एकाएक गिर गई। गढ्ढे की गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चियों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। तभी गाँव की एक अन्य बच्ची रानू ने दोनों को गड्ढे में डूबते देखा, तो उसने भागकर घर मे इस घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में घर के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गाँव मे जैसे ही दोनों बच्चियों की लाश लेकर परिजन पहुचे तो, सबकी आंखे नम हो गई। इस घटना के बाद नगवाही गाँव मे मातम व्याप्त है। वही पेंड्रा पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Back to top button