हेडलाइन

VIDEO : वेतन विसंगति के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से मिला फेडरेशन…शिक्षा मंत्री ने वेतन विसंगति की रिपोर्ट जल्द सौंपने का दिया निर्देश…

रायपुर 24 अगस्त 2022। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। पिछले दिनों शिक्षा सचिव से हुई मुलाकात के बाद आज सहायक शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात की।

करीब 15 मिनट हुई मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री ने वेतन विसंगति की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मुलाकात के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि …

आज शिक्षा मंत्री से हमारी मुलाकात हुई है, हमने विस्तार से उन्हें वेतन विसंगति के बारे बताया। साथ ही उन्हें ये भी बताया कि वेतन विसंगति के मुद्दे पर अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है, जिसके बाद आज शिक्षा मंत्री ने हमारे ज्ञापन पर ही टीप लिखी है और प्रमुख सचिव को कहा है कि वेतन विसंगति के मुद्दे पर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे।

मनीष मिश्रा ने कहा कि सहायक शिक्षकों ने 5 सितंबर को एक दिवसीय प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिलाध्यक्ष हेमकुमार साहू, मीडिया प्रभारी राजू टंडन सहित कई अन्य मौजूद थे।

Back to top button