क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में नाम आने पर बोलीं Tamannaah Bhatia – “झूठी अफवाहें न फैलाएं”

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनका नाम 2.4 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले से जुड़ने की खबरें आई थीं, जिसके बाद यह मामला और ज्यादा तूल पकड़ने लगा। इस मामले में पुडुचेरी पुलिस ने उन्हें तलब किया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
धोखाधड़ी मामले में नाम आने पर बोलीं Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया ने दी सफाई
तमन्ना भाटिया ने इस मामले पर एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मुझे हाल ही में पता चला कि मेरे क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े होने को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं मीडिया में अपने दोस्तों और प्रशंसकों से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे ऐसी झूठी, भ्रामक और आधारहीन खबरें न फैलाएं।”
उन्होंने आगे कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और इस तरह की अफवाहें उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि पुडुचेरी पुलिस 2.4 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड मामले की जांच कर रही है, जिसमें तमन्ना भाटिया का नाम सामने आने की खबरें आई थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और इसे महज अफवाह बताया है।