जल्द लॉन्च होगी Tata Harrier.EV: दमदार टीजर में दिखी पावर और ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी, शहर ही नहीं पहाड़ों पर भी दौड़ेगी SUV

Tata Harrier.EV : टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.EV को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस दमदार SUV का पहला टीजर वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें इसके पावर और ऑफ-रोडिंग क्षमता की झलक देखने को मिली है।
जल्द लॉन्च होगी Tata Harrier.EV: दमदार टीजर में दिखी पावर और ऑफ

टीजर में क्या है खास?
Harrier.EV के टीजर की शुरुआत कुछ लोकेशन कोऑर्डिनेट्स से होती है — 9°39’58.1″N, 76°54’12.2″E और ऊंचाई 3937 फीट, जो केरल के वागामोन स्थित कुरिशुमाला पर्वत को दर्शाते हैं।
वीडियो में SUV को कठिन पहाड़ी रास्तों पर चलते हुए दिखाया गया है, जिससे यह साफ होता है कि Harrier.EV सिर्फ सिटी ड्राइविंग के लिए नहीं, बल्कि रफ एंड टफ ऑफ-रोडिंग के लिए भी पूरी तरह तैयार है।
क्या हो सकते हैं फीचर्स?
हालांकि टाटा मोटर्स ने इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Harrier.EV में मिलेंगे:
पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर,
लंबी रेंज वाली बैटरी,
ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन,
और एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी।