टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी Harrier EV – 3 जून 2025 को होगी भारत में एंट्री, दमदार डिजाइन और फीचर्स से लैस

Harrier EV : टाटा मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV को 3 जून 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे पहले जनवरी 2025 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसके बाद से ही कंपनी लगातार इसके टीज़र जारी कर रही थी और अब आखिरकार लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी Harrier EV – 3 जून 2025 को होगी भारत
कैसा होगा Harrier EV का एक्सटीरियर डिजाइन?
Tata Harrier EV का लुक काफी हद तक इसके डीजल वर्जन, Harrier फेसलिफ्ट से मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक फिनिशिंग के कुछ खास एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। SUV के फ्रंट में वर्टिकल LED हेडलैंप्स और DRLs मिलेंगे, जिन्हें एक फुल-लेंथ लाइट बार से जोड़ा गया है, जिससे यह और भी ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम नजर आती है।
साइड और रियर प्रोफाइल:
साइड प्रोफाइल में उभरे हुए व्हील आर्च, ऊपर उठती विंडो लाइन, और डार्क D-पिलर दिया गया है, जो इसे एक फ्लोटिंग रूफ का लुक देता है।
पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट बार और वर्टिकल फॉग लैंप्स के साथ नया बंपर डिजाइन देखने को मिलेगा।
क्या मिल सकते हैं खास फीचर्स?
हालांकि कंपनी ने अब तक इसके फीचर्स का पूरा खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Harrier EV में मिलेगा:
बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन
रेंज और बैटरी:
टाटा मोटर्स ने बैटरी पैक और रेंज की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि Harrier EV एक बार चार्ज करने पर 400–500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल हो सकता है।
क्या होगी कीमत?
Harrier EV की कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन ही होगा, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि इसकी कीमत ₹30 लाख से ₹35 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।