टॉप स्टोरीज़

शिक्षक ब्रेकिंग : शिक्षकों को बड़ी संख्या में डिप्टेशन पर भेजा गया…. देखिये पूरी लिस्ट, किसे कहां किया गया पदस्थ….DEO ने आदेश में लिखा….ये शिक्षक तब तक…

राजनांदगांव 13 अक्टूबर 2021। शिक्षकों की भर्ती के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में शिक्षकों का अभाव दूर नहीं हुआ है। कई स्कूल आज भी शिक्षक विहिन या फिर एकल शिक्षिकीय हैं। लिहाजा कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने राजनांदगांव के 66 शिक्षकों का उन एकल शिक्षिकीय और शिक्षक विहिन स्कूलों में अध्यापन के लिए डिप्टेशन पर भेजा गया है।

ये शिक्षक उन जिलों में पदस्थ थे, जहां छात्रों की संख्या में शिक्षकों की संख्या ज्यादा थी। जिन शिक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक एलबी, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला, सहायक शिक्षक एलबी शामिल हैं।

ये शिक्षक उन जिलों में तब तक पढ़ायेंगे, जब तक नयी भर्तियां नहीं हो जाती। नयी पदस्थापना के बाद शिक्षकों को उनके मूल संस्था के लिए कार्यमुक्त किया जायेगा।

दूसर पेज को देखने के लिए लिस्ट को क्लिक कर नीचे दिख रहे तीर के निशान को दबाएं

[pdf-embedder  url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/10/9268.pdf”]

 

Back to top button