शिक्षक प्रमोशन: सहायक शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर कल होगी काउंसिलिंग, सुबह 10 बजे से…
Teacher Promotion News: सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया जारी है। जिन-जिन जिलों में प्रमोशन के बाद रिक्त पद रह गये हैं, उन जिलों में पदोन्नति की कार्रवाई चल रही है। कोरबा में जिले में वरीयता के आधार पर शिक्षकों की कल काउंसिलिंग होगी, जिसके बाद शिक्षकों को नियमानुसान स्कूल आवंटित किया जायेगा।
कल सुबह 10 बजे से पदांकन के लिए काउंसिलिंग की कार्रवाई होगी। कलेक्टरेट सभा कक्षा में काउंसिलिंग होगी। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त रिक्त पदों पर काउंसिलिंग के जरिये नियुक्ति की जायेगी। काउंसिलिंग में महिला दिव्यांग और फिर पुरुष दिव्यांग शिक्षक को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं गंभीर बीमारी महिला, गंभीर बीमारी पुरुष के बाद महिला वरिष्ठता और फिर पुरुष को स्कूल चयन का मौका मिलेगा।
काउसिंलिंग में अनुपस्थिति व काउंसिलिंग में सहमति नहीं देने वाले सहायक शिक्षक एलबी की पदस्थापना काउंसिलिंग के बाद खाली पद पर कार्यालय की तरफ से की जायेगी।