Teacher Promotion News: प्राथमिक स्कूलों में खाली पड़े प्रधान पाठक के पदों पर जल्द प्रमोशन हो जायेगा। पदोन्नती पूर्व पात्र अपात्र शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दी है। पात्र अपात्र सूची के बाद अंतिम सूची तैयार होगी, जिसके बाद काउंसिलिंग के आधार पर शिक्षकों का पदांकन किया जायेगा। जांजगीर जिले में 100 से ज्यादा प्रधान पाठक का प्रमोशन किया जायेगा। आपको बता दें कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर ने इसे लेकर काफी सक्रियता दिखायी थी।
रविंद्र राठौर की अगुवाई में सहायक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कई बार जिला शिक्षा अधिकारी से मिला था। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की वजह से ही प्रमोशन का रास्ता खुला है। अब पदोन्नत शिक्षकों की काउंसिंलिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से अलग से निर्देश जारी होगा। इस मामले में जांजगीर जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर ने कहा कि …
बहुत खुशी की बात है कि प्रधान पाठक प्रमोशन के लिए पात्र अपात्र की सूची जारी हो गयी है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने इसे लेकर काफी प्रयास किया। अब फेडरेशन की सक्रियता से 100 से ज्यादा सहायक शिक्षक पदोन्नत हो जायेंगे। मैं फेडरेशन की तरफ से सभी को बधाई देता हूं