शिक्षक प्रमोशन: सप्ताह दिन के भीतर मांगा गया प्रमोशन का प्रस्ताव, 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में वरिष्ठता के आधार पर होगा प्रमोशन
रायपुर 9 नवंबर 2024। प्राचार्य प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण होने की उम्मीद जगी है। डीपीआई ने सभी जेडी को पत्र भेजकर अंतिम वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रस्ताव मांगे हैं। 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में सीनियरिटी लिस्ट का प्रकाशन किया गया है। दरअसल इससे पहले भी अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गयी थी। लेकिन सूची में कई व्याख्याता नियमित व प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के नाम नहीं थे।
जिसके बाद अंतिम वरिष्ठता सूची में सीनियरिटी के मुताबिक नामों को जोड़ा गया। डीपीआई ने एक सप्ताह के भीतर सभी संयुक्त संचालक से जानकारी मांगी गयी है।
Loading...
Loading...
व्याख्याता ई संवर्ग प्रधान पाठक टी संवर्ग व्याख्याता टी संवर्ग