युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में राज्य के निर्देश से अलग जिले में हो रही है दर्ज संख्या की गणना शिक्षक साझा मंच ने जताई आपत्ति

मुंगेली 30 मई 2025।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों राज्यभर में चल रही युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को लेकर शिक्षक साझा मंच, जिला मुंगेली ने गंभीर आपत्तियाँ दर्ज कराई हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि जिले में शासन के निर्देशों के विपरीत छात्रों की दर्ज संख्या की गणना की जा रही है, जिससे शिक्षकों को अनुचित रूप से ‘अतिशेष’ घोषित किया जा रहा है।
दर्ज संख्या में अनियमितता का आरोप:
ज्ञापन में शिक्षक प्रतिनिधियों ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 31 मार्च 2025 की स्थिति में स्कूलों की दर्ज संख्या के आधार पर ही युक्तियुक्तकरण किया जाना था, लेकिन मुंगेली जिले में अनुपस्थित विद्यार्थियों को घटाकर दर्ज संख्या कम दिखाई जा रही है, जो कि नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में सिर्फ दर्ज संख्या को आधार माना गया है, जबकि मुंगेली में प्रक्रिया भिन्न तरीके से अपनाई जा रही है।
अंतिम सूची से पहले मांगा दावा-आपत्ति का अवसर:
शिक्षक साझा मंच ने मांग की है कि अतिशेष शिक्षकों की अंतरिम सूची पहले जारी की जाए और सभी को दावा-आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया जाए, ताकि गलती से किसी शिक्षक को अतिशेष घोषित न किया जाए।
विशेष परिस्थितियों के लिए अलग नीति की मांग:
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि:
आयुष्मान कार्ड बनवाने की अवधि के लिए अर्जित अवकाश स्वीकृत किया जाए।
1 वर्ष से कम सेवा शेष शिक्षकों को रिक्त पद मानते हुए युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखा जाए।
इससे विद्यालयों में सत्र के बीच शिक्षकविहीन स्थिति उत्पन्न होने से रोका जा सकेगा।
उपमुख्यमंत्री के आगमन पर भी सौंपा गया ज्ञापन:
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नगर आगमन के अवसर पर, प्रतिनिधियों ने श्री राजेंद्र वैष्णव के निवास में भी ज्ञापन सौंपकर त्रुटिपूर्ण दर्ज संख्या की गणना के बारे में जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख शिक्षक नेता:
संजय उपाध्याय, दीपक वेंताल, बलराज सिंह, दिनेश निर्मलकर, उमेश साहू, जिला राम यादव, खूबचंद सिंह क्षत्रिय, अमिताभ शर्मा सहित कई अन्य शिक्षक इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।