शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक सस्पेंड : बैठक के दौरान शिक्षक शराब पीकर स्कूल में सोते मिले….नाराज कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड….

कांकेर 28 नवंबर 2021। शिक्षक ही शिक्षा के मंदिर को किस कदर शर्मसार कर रहे हैं, इसका उदाहरण कांकेर में देखने को मिला। शराब पीकर इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचा एक शिक्षक स्कूल में ही सो गया। इस मामले को कलेक्टर चंदन कुमार ने गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभार से सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल 26 नवंबर को शाला प्रबंधन समिति और पालकगण की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नाकापारा चारामा में एक बैठक हुई थी। बैठक के दौरान स्कूल के शिक्षक पंकज उईके शराब पीकर स्कूल में ही सोते मिले। इस मामलें शिकायत के बाद कलेक्टर ने एक्शन किया है। कलेक्टर चंदन कुमार ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए बीईओ भानुप्रतापपुर के कार्यालय में अटैच कर दिया है। पंकज उईके चारामा के शासकीय कन्या स्कूल में सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे, जिन्हें हाल ही में नाकापारा में अटैच किया गया था।

Back to top button