शिक्षक सस्पेंड, प्रधान पाठक सहित तीन को नोटिस, जेडी ने लिया ये बड़ा एक्शन, जानिये वजह

बिलासपुर 28 अगस्त 2024। बिलासपुर में स्कूल में अध्यापन कार्य में लापरवाही के चलते एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रधान पाठक सहित दो अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उधर कार्य में लापरवाही के चलते एक प्राचार्य को स्पष्टीकरण मांगा गया है,जानकारी के मुताबिक बीते कल 27 अगस्त यानी मंगलवार को संयुक्त संचालक शिक्षा आरपी आदित्य विभिन्न स्कूलों के औचक निरीक्षण पर निकले थे,इस दौरान वह बिल्हा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमतरा पहुंचे।

जहां नए शिक्षण सत्र शुरू होने के इतने दिनों बाद भी अध्यापन कार्य शुरु नहीं करने के चलते श्यामरतन कौशिक शिक्षक एल बी को निलंबित किया गया है, जबकि अध्यापन कार्य संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर प्रधान पाठक सह संकुल समन्वयक विजय तिवारी, शिक्षक एलबी छत्रपाल स्वर्णकार, लक्षमेंद्र सोनवानी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, इसी तरह शासकीय हाईस्कूल लोफंदी विकासखंड बिल्हा में आकस्मिक निरीक्षण में पाया गया कि कक्षा 9 वीं एवं दसवीं में संस्कृत विषय का अध्यापन प्रारंभ नहीं करवाया गया है। तथा हिंदी विषय का अध्यापन भी नहीं करवाया जा रहा है। शिक्षकवार समय सारणी नहीं बनाई गई है,जिसके चलते प्राचार्य लोफंदी हाईस्कूल को नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 

Related Articles