शिक्षक सस्पेंड: शराब पीकर भरे बाजार में शिक्षक काट रहा था बवाल, वायरल वीडियो पर कर दिये गये निलंबित
मनेन्द्रगढ़ 30 नवंबर 2024 । शराब के नशे में टुन्न शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल शराब पीकर सरेराह शिक्षक हंगामा कर रहे थे। वायरल वीडियो पर जिला शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने एक्शन लेते हुए सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक अरविंद कुमार एक्का शराब पीकर बीच सड़क में उत्पात मचा रहे थे। सहायक शिक्षक अरविन्द कुमार एक्का सहा. शि. एल.बी. प्राथमिक शाला चनवारीडांड संकुल केन्द्र डिहुली विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ थे।
जब वो शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे, उसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मिडिया वायरल विडियो एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है।