CG- रिटायरमेंट के दिन शिक्षक सस्पेंड, आज होना था रिटायर, चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंचने पर सस्पेंशन आर्डर हुआ जारी

बेमेतरा 22 फरवरी 2025। रिटायरमेंट के दिन ही शिक्षक को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। शिक्षक का नाम ज्ञान प्रसाद निषाद है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक ज्ञान प्रसाद प्राथमिक शाला डूंडा विकासखंड बेमेतरा में पदस्थ थे। आज ही उनकी रिटायरमेंट थी, जिसकी वजह से वजह से चुनाव ड्यूटी में उपस्थित नहीं हुए।

इधर चुनाव ड्यूटी में उपस्थित नहीं होने पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मतदान दल क्रमांक 180 के साथ उनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगायी गयी थी। लेकिन रिटायरमेंट की वजह से वो चुनाव ड्यूटी में उपस्थित नहीं हुए।

जिसके बाद इस पर एक्शन लेते हुए साजा निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी ज्ञान प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।

Related Articles