शिक्षक एकता ने फैसला वापस लेने को किया मजबूर, शिव मिश्रा बोले, अन्य मांग भी जल्द पूरा करे सरकार

रायपुर 29 अगस्त 2024। शिक्षकों का संघर्ष रंग लाया है। सरकार ने फिलहाल युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया रोक दी है। सरकार के इस फैसले का छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा ने स्वागत किया है। शिव मिश्रा ने कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी अव्यावहारिक युक्तियुक्तकरण एवं सेटअप निर्देश  के विरुद्ध शिक्षक साथियों की जो एकता दिखी वो सराहनीय है। हमारे इन्हीं शिक्षक साथियों की एकजुटता से ही शासन को युक्तियुक्तकरण के फैसले को स्थगित करना पड़ा। इसके लिए प्रदेश के सभी शिक्षक साथी बधाई के पात्र हैं।

Telegram Group Follow Now

शिव मिश्रा ने कहा कि चूकि एलबी संवर्ग के शिक्षकों की कई प्रमुख मांगे अभी लंबित है, जिसमें प्रमुख रूप से सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, पात्र शिक्षकों की पदोन्नति,  लंबे समय से स्थानांतरण की आस लगाए जरूरतमंद शिक्षकों का स्थानांतरण सहित सभी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान करना, इन सभी मांगों के लिए शासन को विचार कर जल्द निर्णय लेने की आवश्यकता है। शिव मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता जो युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर देखने को मिली, वैसी ही एकजुटता अन्य मांगों के लिए भी जरूरी है।

छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से कहा है कि हम इन मूल मांगों के लिए सदैव शिक्षक साथियों के साथ हैं और जल्द ही सरकार के माननीय विधायकों से इस बाबत ज्ञापन सौप कर चर्चा करेंगे।

पंड़ित प्रदीप मिश्रा अब धमतरी में सुनायेंगे शिव महापुराण कथा, भक्तों के लिए ये रूट हुए तय, जानिये पार्किंग की एडवाइजरी
NW News