शिक्षकों की खबर: शिक्षक संगठनों के लिए DPI ने जारी किया कड़ा निर्देश, हर दिन नहीं आ सकेंगे DPI, एक ही मुद्दे पर…पढ़िये पत्र

रायपुर 25 जुलाई 2024। अब शिक्षक हर दिन DPI नहीं आ सकेंगे। डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है। सभी डीईओ को जारी निर्देश में डीपीआई ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी, व संगठन के पदाधिकारी मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच ही मुलाकात करने आ सकते हैं।

Telegram Group Follow Now

एक ही संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलग-अलग एक ही मुद्दे पर आकर मिलने पर डीपीआई ने तीखी नाराजगी जतायी है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ये उचित नहीं है कि अलग-अलग शिक्षक प्रतिनिधिमंडल पर एक ही मुद्दे पर आकर मिलें। लिहाजा अब संगठन के अध्यक्ष, महासचिव और नामित प्रतिनिधि ही डीपीआई आकर मुलाकात कर सकते हैं और शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं।

डीपीआई ने कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि संगठन के अध्यक्ष, महासचिव व नामित प्रतिनिधि को ही डीपीआई आने की अनुमति दी जाये। साथ ही ये सुनिश्चित किया जाये कि एक ही मुद्दे पर अलग-अलग संगठन के लोग अलग-अलग मुलाकात करने ना आयें।

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमिकों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ
NW News