Tecno Pova Curve 5G भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 15,999 रुपये से शुरू

Tecno Pova Curve 5G : टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन अब फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और अपनी कीमत व फीचर्स के चलते बजट सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है।
Tecno Pova Curve 5G भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स

टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो:
फोन में दिया गया है MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, जो पावरफुल परफॉर्मेंस का वादा करता है।
कैमरा सेटअप में है 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा, जिससे फोटोग्राफी अनुभव बेहतर बनता है।
पावर के लिए इसमें है 5,500mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
डिजाइन की बात करें तो फोन की थिकनेस सिर्फ 7.45mm है और यह IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनता है।
कीमत और उपलब्धता:
6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15,999 रखी गई है, जो केवल फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,999 है, जो ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
कलर ऑप्शन में फोन गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और नियॉन सियान शेड्स में मिलेगा।