Indian Coast Guard Recruitment : नाविक GD, DB पदों के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 3 मार्च तक करें अप्लाई

Indian Coast Guard Recruitment : इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने नाविक (जनरल ड्यूटी- GD) और नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच- DB) पदों पर भर्ती (CGEPT 02/2025) के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 3 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
Indian Coast Guard Recruitment

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
नाविक (GD): उम्मीदवार का 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है।
नाविक (DB): उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष (जन्मतिथि 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच होनी चाहिए)।
आवेदन प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर CGEPT भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ‘Create Account’ पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: लॉगिन करके आवश्यक डिटेल्स भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 5: निर्धारित आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें।
स्टेप 6: भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।