CG Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, बेंगलुरू से जा रहे थे प्रयागराज, कोण्डागांव में…

Chhattisgarh Road Accident: महाकुंभ जा रहे हैं श्रद्धालुओं से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की जान चली गई। घटना थाना क्षेत्र के भैरव मोड की बताई जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से श्रद्धालु अपनी कार प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सभी घायलों का इलाज फ़रसगांव अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान अचानक ब्रेक लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

घटना में मृत लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही घायलों और मृतकों के बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर परिजनों को सूचना भेज रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही यहां से सबको रवाना कर दिया जाएगा।

Related Articles