रायपुर 29 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ वन विभाग के लिए वन भैसा सरदर्द बन गया है। पहले तो वनभैसों के नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे किये और अब हालात ये बन गये हैं कि वन भैसों को खिलाने के लिए चारा तक नहीं है। वन विभाग का ये दर्द उप निदेशक की तरफ से रेंज अफसर को लिखे पत्र के बाद सामने आया है। दरअसल आरजिनल वन भैसा बताकर वन विभाग ने पहले तो हाईब्रिड वाले वन भैसों को खूब पिलाया, बच्चे भी डेढ़ दर्जन करा लिये, लेकिन जब उन वन भैसों के हायब्रिड होने का राज खुला, तो अफसरों के पैर तले जमीन खिसक गयी, ऐसे में अलग-अलग वजह बताकर वनभैसों को छोड़ दिया गया। बाड़े में सालों बंद रहे वन भैसे खुले में निकले तो तबाही मचानी शुरू कर दी, फसलों को नुकसान किया, तो ग्रामीणों ने मुआवजा मांगना शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वनभैसों को बाड़े में बंद कर दिया। अब डेढ़ दर्जन वन भैसों के लिए चारे कम पड़ गये हैं।
वन भैसों को लेकर कहानी पूरी समझाने के लिए आपको आज से 16 साल पीछे जाना होगा। दरअसल 2008 के आसपास, छत्तीसगढ़ फारेस्ट डिपार्टमेंट ने एक ग्रामीण से एक हाइब्रिड मादा वन भैंस को पकड़ा और उसे कैद में रखा। उसका नाम आशा था। कैद में, आशा ने राजा, प्रिंस, मोहन, वीरा, सोमू, खुशी और हीरा को जन्म दिया। आशा की 2020 में मृत्यु हो गई। खुशी ने आनंद को जन्म दिया और कुछ समय बाद उसकी भी मृत्यु हो गई। बेशक, सभी संतान हाइब्रिड वन भैंसे थीं। राजा (स्वतंत्र रूप से घूमने वाले) को छोड़कर, USTR में, सभी एक बोमा में रहे। प्रिंस अंधा है।
बाद में 2018 में, 27000.00 रुपये का भुगतान करने के बाद, फारेस्ट डिपार्टमेंट ने ग्रामीणों से दो और हाइब्रिड मादा वन भैंसे खरीदीं। उन्हें रंभा और मेनका नाम दिया गया। रंभा और मेनका ने मालती और भानुमति को जन्म दिया। चारों ने पार्वती, विष्णु, दुर्गा, किरण, कान्हा, प्रहलाद, रवि, सोमवती, जानकी, उर्वशी और सूर्या को जन्म दिया।
वन विभाग को पहले दिन से ही पता था कि ये सभी हाइब्रिड वन भैंसे हैं, लेकिन पता नहीं क्यों, वे छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को गुमराह करते रहे, गर्व से दावा करते रहे कि ये शुद्ध वन भैंसे हैं और उन्हें कैद में रखकर भोजन और पूरक आहार देते रहे। 2013-14 से 2024-25 तक वन विभाग ने इन पर कुल 2,46,38,831.00 रुपए खर्च किए।
मामले में मोड़ तब आया जब केंद्रीय चिडियाघर प्राधिकरण ने इन हाइब्रिड वन भैंसों को प्रजनन के लिए लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद अचानक वन विभाग को समझ में आया और उसे भारत के संविधान की याद आई। अनुच्छेद 48 (ए) और 51 (ए) (जी) के प्रावधानों का हवाला देते हुए उप निदेशक यूएसटीआर ने सभी हाइब्रिड वन भैंसों को छोड़ने का प्रस्ताव रखा। 01.09.2023 को उन्होंने पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) को लिखा कि उन्होंने उन्हें भोजन और पूरक आहार देना बंद कर दिया है ताकि वे जंगल में रहना सीख सकें
10.10.2023 को उप निदेशक यूएसटीआर ने फिर से पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) को लिखा, 16 हाइब्रिड वन भैंसे बोमा को तोड़कर भाग गए। दिलचस्प बात यह है कि 16 हाइब्रिड वन भैंसे एक साथ नहीं, बल्कि टुकड़ों में भागे। हाइब्रिड वन भैंसे यूएसटीआर के जंगल में अपना प्राकृतिक जीवन जी रहे थे। यूएसटीआर में बड़ी संख्या में गांवों के होने के कारण, इन हाइब्रिड वन भैंसों ने कुछ फसल नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की, लेकिन वन विभाग ने हाइब्रिड इन जानवरों के कारण होने वाले फसल नुकसान की भरपाई के लिए प्रावधानों की कमी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया।
नियम के मुताबिक केवल शुद्ध वन जानवरों के कारण होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे का पात्र है। इस मुद्दे को हल करने के लिए, उप निदेशक यूएसटीआर ने पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) को लिखा। इस बीच, ग्रामीणों ने जंगल से हाइब्रिड वन्न भैंसों को हटाने की मांग की, अगर वे इसका पालन नहीं करते हैं तो उन्हें पकड़कर नीलाम करने की धमकी दी । अंत में, 12.08.2024 को लाठी डंडे की मदद से, ग्रामीणों ने हाइब्रिड वन भैंसों को पुराने बोमा में डाल दिया।
उप निदेशक यूएसटीआर ने पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) को सुझाव दिया कि या तो इन हाइब्रिड वन भैंसों को ग्रामीणों के हाथों में सौंप दें या उन्हें यूएसटीआर के क्षेत्र से बाहर छोड दें । उप निदेशक ने रेंज अधिकारी को लिखे पत्र में स्वीकार किया कि, “इतने सारे वन भैंसों के लिए चारा नहीं है, जिसके कारण वन भैंसे आक्रामक हो सकते हैं या मर भी सकते हैं। बाड़े को खोलना उचित होगा, क्योंकि वन भैंसों का व्यवहार सामान्य मवेशियों जैसा ही लगता है, जिसके कारण ग्रामीणों ने वन भैंसों को आसानी से इकट्ठा करके बाड़े में बंद कर दिया है। जिस तरह ग्रामीण मवेशियों से अपनी फसलों की रक्षा करते हैं. उसी तरह वन भैंसों से भी अपनी फसलों की रक्षा कर सकते हैं।”
मामले को दबाने के लिए पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) ने फसल क्षतिपूर्ति के मुद्दे को सुलझाने के लिए एक समिति गठित की है, जबकि यह मामला सरकार के स्तर पर सुलझाया जाना है। वन विभाग ने हाइब्रिड वन भैंसों को पकड़कर खरीदा, जिससे उनकी संख्या बढ़ी, लेकिन अब वे भूख से मर रहे हैं। उनका क्या दोष था? जब उनका कोई दोष नहीं था, तो वे भूखे क्यों मरें और क्यों कष्ट सहें, क्योंकि वन विभाग ने ही उनके माता-पिता को बोमा में रखा और उन्हें जन्म दिया? उन्हें ग्रामीणों को क्यों सौंपा जाना चाहिए या यूएसटीआर के क्षेत्र से क्यों छोड़ा जाना चाहिए? कुल 2,46,38,831.00 रुपए खर्च की जिम्मेदारी कौन लेगा?