छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज : पुल पुलिया निर्माण व जल जीवन मिशन का मुद्दा गरमा सकता है, ध्यानाकर्षण में उठेंगे ये मुद्दे

रायपुर 27 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल काफी हंगामेदार हो सकता है। आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांदन सवालों का जवाब देंगे। आज पुल पुलिया के निर्माण, जल जीवन मिशन मे गड़बड़ी सहित कई मुद्दे उठ सकते हैं। रोलिंग मिलों के बंद होने, फूड पार्क की स्थापना सहित कई मामले आज प्रश्नकाल में तूल पकड़ सकते हैं।

वहीं ध्यानाकर्षण में राजस्व के लंबित मामले और ओकार साहू धमतरी जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा भी होगी। आपको बता दें कि आज भी विपक्ष किसी मुद्दे पर स्थगन ला सकता है। कांग्रेस ने पहले से ही तय कर रखा है कि हर दिन वो अलग-अलग विषयों पर ध्यानाकर्षण लायेगा।


Related Articles