Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट का खुलासा, 1 जुलाई को होगा ग्लोबली लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध

Nothing Phone 3 : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Nothing ब्रांड ने अपने आगामी स्मार्टफोन Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन 1 जुलाई 2025 को शाम 6 बजे BST (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन!
Nothing Phone 3 को ब्रांड का पहला ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया जा रहा है। कंपनी की ओर से अब तक डिवाइस के फीचर्स को लेकर बहुत कम जानकारी साझा की गई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के मामले में बड़े बदलाव लेकर आ सकता है।
Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट का खुलासा, 1 जुलाई को होगा ग्लोबली लॉन्च,

Glyph Interface में बदलाव की संभावना
इस बार Nothing Phone 3 में कंपनी का सिग्नेचर Glyph Interface देखने को शायद नहीं मिलेगा। अगर ऐसा होता है, तो यह Nothing की डिज़ाइन लैंग्वेज में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
क्या हो सकते हैं संभावित फीचर्स?
पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार:
फ्लैगशिप क्वालकॉम प्रोसेसर (संभावित रूप से Snapdragon 8s Gen 3)
प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और रिफाइंड UI
दमदार कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
भारत में कहां मिलेगा फोन?
Nothing Phone 3 को भारत में Flipkart के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा। लॉन्च के बाद इसके प्री-ऑर्डर और ऑफर डिटेल्स की जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है।