भीख मांगने का छलावा! दिव्यांग बनने का नाटक कर रहा था शख्स, कार चालक ने ऐसे खोली पोल

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो या तो लोगों को चौंका देते हैं या फिर किसी कड़वी सच्चाई को उजागर कर देते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक शख्स दिव्यांग बनकर भीख मांगता नजर आ रहा है। हालांकि, एक कार चालक ने उसकी पोल खोल दी और जो हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
कैसे हुआ खुलासा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बैसाखी के सहारे एक कार के पास पहुंचता है और कार सवार से भीख मांगने लगता है। कार चालक ने उसे 500 रुपये देने का वादा किया लेकिन पहले एक शर्त रखी। यह शर्त सुनकर पहले तो वह लड़का झेंप गया, लेकिन फिर लालच में आकर तैयार भी हो गया।
दौड़ने लगा ‘दिव्यांग’ शख्स!
कार चालक ने शर्त रखी कि बिना बैसाखी के सहारे उसे दौड़कर दिखाना होगा। बस फिर क्या था! युवक ने बैसाखी एक तरफ रख दी और दोनों पैरों से दौड़ने लगा। यह देखकर कार चालक ने हैरानी जताते हुए पूछा कि वह ऐसा नाटक क्यों कर रहा है।
रोजगार का मिला ऑफर, फिर भीख ही पसंद!
युवक ने बताया कि वह टैटू बनाता था, लेकिन उसके पिता मशीन लेकर चले गए, इसलिए वह भीख मांगने को मजबूर है। जब कार चालक ने यह सवाल किया कि उसकी बहन भी इसी तरह अपाहिज बनकर भीख क्यों मांगती है, तो उसने जवाब दिया कि लोग बड़े बच्चों को भीख नहीं देते, इसलिए ऐसा करना पड़ता है।
पैसों के लालच में सच बताया लंगड़ा भिखारी बनके महीने का 2.5 lakh कमाते है जो देश के 80% लोगो से भी जादा है 🫢 pic.twitter.com/7eiTQNkpWV
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) March 2, 2025
कार चालक ने युवक को नौकरी का ऑफर दिया, लेकिन उसने इसे ठुकरा दिया। अंत में कार चालक ने कहा कि उसने युवक का समय बर्बाद किया, इसलिए उसे कुछ पैसे देगा, लेकिन 500 रुपये नहीं।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर गुस्सा जता रहे हैं और भीखखोरी के इस नाटक की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने ट्रैफिक सिग्नलों पर इस तरह के भ्रामक तरीकों से भीख मांगने वालों को सबक सिखाने की बात कही है।
सबक: असली जरूरतमंदों की करें मदद
इस घटना से एक बड़ा सबक मिलता है कि हमें असली जरूरतमंदों की पहचान करनी चाहिए और सही तरीके से उनकी मदद करनी चाहिए, ताकि कोई इस तरह लोगों की भावनाओं का फायदा न उठा सके।